बुधवार को लेबनान के वित्त मंत्री राउल नेह्नो ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि इस हादसे में देश का खाद्यान्न भी नष्ट हो गया। अब उनके पास सिर्फ महीनेभर का अनाज बचा है। जबकि उनके पास तीन महीने का अनाज होना चाहिए था। हादसे में 15 हजार टन अनाज की बर्बादी हुई है। बता दें कि लेबनान अनाज का आयात करता है। इसका बड़ा भंडारण पोर्ट पर होता है।