लेह, लद्दाख. पाकिस्तान की 21 साल पुरानी वो हरकत कोई नहीं भूल सकता, जब उसने कारगिल के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश की थी। यह और बात रही कि उसे हर बार की तरह यहां भी मुंह की खानी पड़ी थी। कारगिल युद्ध को हम ऑपरेशन विजय के नाम से भी जानते हैं। यह युद्ध 1999 में मई से जुलाई के मध्य हुआ था। पाकिस्तानी सेना ने कश्मीरी उग्रवादियों को नियंत्रण रखा पार कराने की कोशिश की थी। हालांकि पाकिस्तान यही दावा करता रहा है कि इस लड़ाई में उसकी सेना शामिल नहीं थी। यह कश्मीरी उग्रवादियों की लड़ाई थी। लेकिन युद्ध के दौरान मिले दस्तावेज और बाकी सबूतों ने साबित किया कि पाकिस्तानी सेना भी इस युद्ध में बराबर शामिल थी। कारगिल जिला लद्दाख राज्य का हिस्सा है। यह कश्मीर घाटी के उत्तर-पूर्व में श्रीनगर से करीब 205 किमी दूर है। पहले यह जम्मू-कश्मीर का हिस्सा था। लेकिन जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक-2019 के कानून के बनने के बाद इसे लद्दाख से जोड़ दिया गया। आइए देखते हैं कारगिल की कुछ ताजा और पुरानी तस्वीरें...