Published : Apr 11, 2020, 11:55 AM ISTUpdated : Apr 11, 2020, 01:26 PM IST
बेंगलुरु. पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है। सरकार ने इससे निपटने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन किया हुआ है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से कई बार सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और घरों से नहीं निकलने की अपील कर चुके हैं। लेकिन, कर्नाटक में उन्हीं की पार्टी के बीजेपी विधायक लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते दिखे। टुमकुर जिले के तुरुवेकेर में MLA एम. जयराम ने शुक्रवार के दिन धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीट के जरिए विधायक पर जमकर निशाना साधा।
विधायक एम जयराम के इस जश्न में बड़ी संख्या में उनके समर्थक और बच्चे शामिल हुए थे। उन्होंने लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखते हुए बर्थडे केक काटा। तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह विधायक जी और उनके मेहमान पास-पास खड़े दिख रहे हैं।
27
विधायक एम जयराम ने इस दौरान सबके साथ ना सिर्फ केक काटा बल्कि सभी समर्थकों ने उनको पास जाकर अपने हाथ से केक भी खिलाया।
37
विधायक ने अपने जन्मदिन पार्टी में बच्चों को चॉकलेट और बड़ों को अपने हाथ से बिरयानी भी बांटी।
47
विधायक एम जयराम ने जिस तरह से लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई हैं सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन पर तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं।
57
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीट के जरिए बीजेपी विधायक पर जमकर निशाना साधा। एक्ट्रेस ने लिखा-'जय हो महाराज' बहुत बढ़िया काम किया है आपने'
67
लापरवाही का मामला तस्वीर में आप देख सकते है। लॉकडाउन होने के बाद भी इतनी संख्या में विधायक जी ने भीड़ जमा की थी।
77
बता दें कि अब तक कर्नाटक में 200 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 6 लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है। कर्नाटक में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए सीएम येदियुरप्पा राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की मांग केंद्र सरकार से कर चुके हैं।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.