बेंगलुरु. पूरे देश में इस वक्त कोरोना के कहर के चलते स्कूल-कॉलेज बंद हैं। इसके बावजदू भी टीचर बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस लगा रहे हैं। लेकिन वही बच्चे इन क्लास को अटेंड कर पा रहे हैं जिनके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है। गरीब परिवार के बच्चे तो इन सबसे काफी दूर हैं। इसी बीच कर्नाटक के एक पुलिस इंस्पेक्टर गरीब छात्रों केके लिए मसीहा बनकर उनकी मदद करने आगे आए। वह उनका भविष्य बिगड़ते नहीं देख सकते थे। जिनकी जिंदादिली की आज हर कोई तारीफ कर रहा है। इतना ही नहीं कई बड़े अफसर तो उनके नेक काम को देखकर उन्हें सलाम कर रहे हैं।