बता दें कि 10 जुलाई देवनगर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दो युवकों की पैसे को लेन के चक्कर में लड़ाई हुई थी। दोनों की बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि चेतन ने अपने दोस्त चंद्रनायक से करीब डेढ़ लाख रुपए उधार लिए थे, जिसको लौटाने पर चेतन आनाकानी कर रहा था। इसी दौरान एक युवक ने चंद्र नायक को बताया कि वह तो चोर है और तुम्हारे पैसे नहीं लौटा पाएगा। फिर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा और चेतन ने चंद्र नायक की हत्या कर दी।