श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर. धारा 370 हटने के बाद से आतंकवाद की जड़ें हिल उठी हैं। घाटी में आतंकवाद अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है। आर्मी को फ्री हैंड मिलने के बाद से हर दूसरे-तीसरे दिन 2-3 आतंकवादी मारे जा रहे हैं। रविवार को श्रीनगर में सर्च ऑपरेशन के दौरान 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया। जीओसी 15 कोर(जनरल ऑफीसर कमांडिंग) के लेफ्टिनेंट जनरल बग्गावली सोमशेखर राजू ने मीडिया को बताया कि हम आम लोगों को नुकसान से बचाते हुए अपनी मुहिम को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि करीब साढ़े 5 महीनों के दौरान 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें 50 से अधिक हिजबुल मुजाहिदीन, करीब 20 लश्कर-ए-तैयबा और 20 जैश-ए-मोहम्मद और बाकी के छोटे आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे। आतंकवादी संगठनों की नई भर्ती में कमी आई है। आगे देखिए कश्मीर में सेना और अन्य सशस्त्र बलों की कार्रवाइयों की तस्वीरें...