दरअसल, यह अजब-गजब शादी अल्लपुझा जिले का अपर कुट्टनाड रीजन की है। जहा दूल्हा राहुल और दूल्हन ऐश्वर्या की शादी सोमवार को होनी थी। लेकिन उनके इलाके में दो दिन से मूसलाधार बारिश हो रही थी। लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो रहा था। ऐसे में बाहर निकला मतलब जान खतरे में डालना जैसा था।