केरल में भारी बारिश और तबाही के बीच शानदार तस्वीर: दूल्हा-दुल्हन शादी करने पतीले में बैठकर मंडप तक पहुंचे

Published : Oct 18, 2021, 07:51 PM IST

तिरुअनंतपुरम. केरल में भारी बारिश के कारण भारी तबाही मची हुई है। बारिश ने ऐसा कहर बरपाया है कि कई पुल टूट गए,सैंकड़ों लोग बेघर हो गए। चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आया। आलम यह था कि सड़कों पर नाव चलानी पड़ गई। इन्हीं दुखद घटनआों के बीच एक अच्छी खबर भी सामने आई है। जहां दूल्हा-दुल्हन शादी करने के लिए खाना बनाने वाले बर्तन में बैठकर मैरिज हॉल तक पहुंचे। देखिए अजब-गजब शादी की शानदार तस्वीरें...

PREV
15
केरल में भारी बारिश और तबाही के बीच शानदार तस्वीर: दूल्हा-दुल्हन शादी करने पतीले में बैठकर मंडप तक पहुंचे

दरअसल, यह अजब-गजब शादी अल्लपुझा जिले का अपर कुट्टनाड रीजन की है। जहा दूल्हा राहुल और दूल्हन ऐश्वर्या की शादी सोमवार को होनी थी। लेकिन उनके इलाके में दो दिन से मूसलाधार बारिश हो रही थी। लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो रहा था। ऐसे में बाहर निकला मतलब जान खतरे में डालना जैसा था।

25

बता दें कि यह शादी घर से करीब मजह 500 मीटर दूर एक मंदिर में थी। लेकिन सड़कों पर पानी भरा हुआ था, समझ नहीं आ रहा था कि कैसे दोनों को मंदिर तक पहुंचाया जाए। फिर दूल्हा-दु्ल्हन को खाना बनाने वाले तांबे के बड़े पतीले में बैठाकर मंदिर पहुंचाया गया।

35

दूल्हा-दुल्हन ने बताया कि उनकी शादी पहले ही तय हो चुकी थी। लेकिन कोरोना के चलते टल गई थी। लेकिन अब इसको टालना नहीं चाह रहे थे। हालांकि कोविड के चलते हमने कम ही लोगों को विवाह में बुलाया था। सिर्फ दोनों के परिवार वाले और खास रिश्तेदार मौजूद रहे।
 

45

बता दें कि पतीले में बैठाते वक्त इस बात का ध्यान रखा गया कि दूल्हा-दुल्हन के कपड़े खराब न हों और वो सुरक्षित मंडप तक पहुंच सकें। इतना ही नहीं समय का भी ध्यान रखा और जिसके चलते शादी तय मुहूर्त में हो पाई।

55


सोशल मीडिया इसकी तस्वीरें और वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं यूजर उनको बधाई भी दे रहे हैं। दूल्हा-दल्हन मुस्कुराते हुए आशीर्वाद लेते हुए सुर्खियां बटोर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें-केरल में भारी बारिश से मची तबाही की 10 Shocking तस्वीरें; मकान तक बहा ले गई बाढ़, हर तरफ डरावना मंजर

यह भी पढ़ें-तबाही की बारिश: केरल में 21 मौत, दर्जनों लापता, पीएम मोदी ने कहा- सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं
 

Recommended Stories