दरअसल, यह घटना तिरुवनंतपुरम के करकोनम इलाके में शनिवार रात को घटी। जहां 51 वर्षीय शाखाकुमारी नए कपड़े पहन सजधज के क्रिसमस पार्टी में पहुंची थी, वह केक काटने ही वाली थी कि चंद सेंकड पहले इलेक्ट्रिक शॉक लगा और वह गिर गई। इसके बाद पति अरुण अपनी पत्नी को एक निजी अस्पताल लेकर गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।