दरअसल, यह आग अहमदाबाद के परिमल गार्डन स्थित देव कॉम्प्लेक्स में लगी थी, कुछ ही देर में आग इतनी विकराल हो गई कि पूरा इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। मारत में बच्चों का होस्पिटल होने से अस्पताल में भर्ती नवजात बच्चों सहित लोगों की जान जोखिम में आ गई। सयम रहते पुलिस और फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया। जिससे राहत की बात यह रही है कि अभी तक जानहानि के कोई जानकारी सामने नहीं आई है।