दिसपुर, असम. ये तस्वीरें असम में बाढ़ के कारण बेपटरी हुई जिंदगी को दिखाती हैं। असम में हर साल इसी तरह बाढ़ आती है। लोग इस आपदा से निपटने के तौर-तरीके सीख चुके हैं, इसलिए वे अपने घरों के आगे नावें बांधकर रखते हैं। बता दें कि इस समय असम के 33 जिलों में से 22 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। इन जिलों की 22.34 लाख आबादी की जिंदगी पानी में डूबी हुई है। हालांकि कुछ दिनों से बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ था, लेकिन मौसम विभाग ने फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) की जानकारी के अनुसार, असम में बाढ़ और भूस्खलन संबंधित हादसों में अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है। आइए देखते हैं असम में बाढ़ की स्थिति दिखातीं कुछ तस्वीरें...