मेम साहब की प्रेम लीला का सबूत लेकर मालिक के पास पहुंचा ड्राइवर
साब का जासूस बनकर ड्राइवर को खुद पर गर्व हो रहा था। ड्राइवरी से अलग हटकर उसको कुछ करने का मौका मिल गया था। वो हाथ धोकर मैडम के पीछे पड़ गया। कुछ दिन तक जासूसी करने के बाद ड्राइवर साहब के पास पहुंचा। साब भी इंतजार में बैठे थे कि कब जासूस सारे सबूत लेकर उसके पास पहुंचे। जासूस ने मेम साब के बारे में जो कुछ सबूत दिया और जो कुछ बताया उसे सुनकर साहब के पैरों तले जमीन खिसक गई। ड्राइवर ने बताया, साब आपके जाने के बाद मैडम अलग-अलग लोगों से मिलती हैं। उनके साथ अय्याशी करती है। ऐसे कुल 14 लोग हैं, जिनका मैडम के साथ संबंध चल रहा है। ये सभी लोग आपके करीबी हैं। ड्राइवर ने सबूत भी दिखाए। बिजनेसमैन को यकीन हो गया कि उसकी पत्नी सती-सावित्री बनने का सिर्फ नाटक कर रही है।