जयपुर/गुड़गांव. जयपुर के बाद गुड़गांव और दिल्ली के कुछ हिस्से चंद घंटे की बारिश में डूबने की तस्वीरों और वीडियो ने लोगों को शॉक्ड कर दिया है। मंजर ऐसा था मानों कोई समुद्र उफनकर बाहर आ गया हो। घरों में पानी भर गया, सड़कों पर खड़ीं गाड़ियां डूब गईं। हैरानी की बात यह है कि ये तीनों शहर आधुनिकता का दंभ भरते हैं। ऐसे में बाढ़-से हालात यहां हो रहे बेतरतीब कंस्ट्रक्शन, अतिक्रमण और जलनिकासी के खराब प्रबंधन को दिखाते हैं। बता दें कि 14 अगस्त को जयपुर में भारी बारिश के चलते कई इलाके पानी में डूब गए थे। ऐसा मंजर लोगों ने अपनी जिंदगी में पहली बार देखा। वहीं, बुधवार को गुड़गांव और दिल्ली के कुछ इलाके चंद घंटे की भारी बारिश में डूब गए। गुड़गांव और नई दिल्ली के हालात अभी सुधरे नहीं हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि 20 और 21 अगस्त को फिर ऐसी स्थिति बन सकती है। बता दें कि 1 से 19 अगस्त तक हरियाणा में 87.2 मिमी बारिश हुई है। बेशक यह सामान्य से 17 प्रतिशत कम है, लेकिन कुछ इलाके इस बारिश में ही डूब गए। देखें कुछ तस्वीरें...