तुमकुर(कर्नाटक). हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mothers Day) मनाया जाता है। इस बार यह 9 मई को मनाया जा रहा है। मां एक ऐसा शब्द होता है जिसमें प्यार, साहस, प्रेरणा और कुछ करने का जज्बा जैसे शब्द शामिल होते हैं। हर मां की एक अलग कहानी होती है, लेकिन इस मदर्स डे के मौके पर आज हम आपको एक ऐसी मां से मिलवाने जा रहे हैं, जिसकी कहानी सबसे अलग और दिलचस्प है। जो बरगद के पेड़ों को अपनी संतान मानती है।