दरअसल, हम बात कर रहे हैं कर्नाटक के दावणगेरे की शिवानी पृथ्वी (24) और उनकी मां दीप्ति पृथ्वी (52) मां-बेटी की सबसे अनोखी जोड़ी की। जो एक-दूसरे को आर्दश मानते हुए एक-दूसरे के नक्शे कदम पर चल रही हैं। दोनों में त्याग और सर्मपण इस तरह है कि मां ने जहां एक तरफ बेटी की खुशी के लिए उसकी रेसिंग में मददगार बनी। तो वहीं मां के लिए बेटी ने भी उनका रेसिंग में मददगार बनी अपना फील्ड चुन लिया। इस जोड़ी में शिवानी पृथ्वी पायलट हैं और उनकी मां दीप्ति पृथ्वी नेविगेटर, यह अनूठी जोड़ी दोनों एक साथ एक ही टीम में इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप (INRC) में ट्रैक पर अपना कमाल दिखा जुकी हैं।