सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में इंजीनियरिंग के स्टूडेंट (Engineering Students) ने एक इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) बनाई है, जो ऑटोमोबाइल कंपनियों (Automobile Companies) की इलेक्ट्रिक कार से काफी सस्ती है। छात्र का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार 30 रुपए के खर्चे में 185 किलोमीटर चलती है। इस कार को स्टूडेंट ने 5 महीने में तैयार किया है। इस इलेक्ट्रिक कार को विंटेज लुक (Vintage Look) दिया गया है। इंजीनियरिंग के स्टूडेंट हिमांशु भाई पटेल (Himanshu Bhai Patel) सागर जिले के मकरोनिया (Makroniya) के रहने वाले हैं और गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर (Gandhinagar) में पढ़ाई कर रहे हैं। ये कार 5 सीटर है। देखने में काफी आकर्षक है। आईए जानते हैं इस कार के फीचर और खूबियां....