सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में इंजीनियरिंग के स्टूडेंट (Engineering Students) ने एक इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) बनाई है, जो ऑटोमोबाइल कंपनियों (Automobile Companies) की इलेक्ट्रिक कार से काफी सस्ती है। छात्र का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार 30 रुपए के खर्चे में 185 किलोमीटर चलती है। इस कार को स्टूडेंट ने 5 महीने में तैयार किया है। इस इलेक्ट्रिक कार को विंटेज लुक (Vintage Look) दिया गया है। इंजीनियरिंग के स्टूडेंट हिमांशु भाई पटेल (Himanshu Bhai Patel) सागर जिले के मकरोनिया (Makroniya) के रहने वाले हैं और गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर (Gandhinagar) में पढ़ाई कर रहे हैं। ये कार 5 सीटर है। देखने में काफी आकर्षक है। आईए जानते हैं इस कार के फीचर और खूबियां....
देश और दुनिया में बहुत-सी ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतार चुकी हैं। सागर के हिमांशु की बनाई ये कार अन्य कारों की तुलना में काफी सस्ती है।
210
ये कार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों और पर्यावरण के प्रदूषण से खतरे को देखते हुए बनाई है। हिमांशु ने ये कार 2 लाख की लागत में तैयार कर दी है। ये कार 1 घंटे में 50 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
310
खास बात यह है कि ये कार बिजली से चार्ज होती है और चलते वक्त भी इसकी चार्जिंग चलती रहती है। कार को एक बार फुल चार्ज करने में 185 किलोमीटर दूरी को तय किया जा सकता है। चार्ज करने में 30 रुपए का खर्च आता है।
410
हिमांशु बताते हैं कि इस कार को आधुनिक कार की तरह ही बनाया गया है। कार को रिमॉट से चालू और बंद किया जाता है। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्पीड मीटर लगाया गया है, जो कार की स्पीड, बैटरी के पावर की जानकारी देता है।
510
कार में फास्ट चार्ज लगाया गया है जो 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज कर देता है। रिवर्स मोड के लिए बटन लगाया है। कार में अलार्म भी लगाया है।
610
अगर कार कहीं खड़ी है और कोई इसे छूता है तो अलार्म बजने लगेगा। इसमें एमसीबी बॉक्स भी लगाया गया है ,जो फॉल्ट आने पर ट्रिप हो जाएगा। फ्यूज का भी विशेष ध्यान रखा गया है।
710
इलेक्ट्रिक कार में आगे लगने वाले मिरर को फोल्डिंग कर लगाया गया है। यह मिरर खोला और बंद किया जा सकता है। इसके अलावा, कार की बोनट के नीचे स्टैपनी और सीट के नीचे बैटरी लगाई गई।
810
हिमांशु कहते हैं कि ये कार इसलिए बनाई है ताकि कम दाम में लोग ज्यादा किफायती सफर पूरा कर सकें। वर्तमान में पेट्रोल के दाम बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं।
910
इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं तो करीब 15 लाख से शुरू होती है। इसका बॉडी वर्क और पेंटिंग डिजाइन खुद किया है।
1010
इंजीनियरिंग के स्टूडेंट हिमांशु भाई पटेल (Himanshu Bhai Patel) सागर जिले के मकरोनिया (Makroniya) के रहने वाले हैं और गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर (Gandhinagar) में पढ़ाई कर रहे हैं।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.