हर कबाड़ बेकार नहीं होता! कभी-कभार इसी कबाड़ से काम की चीजें बन जाती हैं। अब इसी मशीन को देखिए। किसी अजूबा से कम नही है यह मशीन। देश में किसानों के पिछड़े होने की एक बड़ी वजह उनके पास खेतीबाड़ी के लिए संसाधनों की कमी है। छोटे और गरीब किसानों के पास ट्रैक्टर नहीं है। दवा के छिड़काव के लिए आधुनिक मशीनें नहीं हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के उदयपुर जिले के मावली कस्बे के रहने वाले इस युवा किसान ने कबाड़ से यह मशीन बना दी। यह मामला बेशक कुछ साल पहले मीडिया का सुर्खियों में आया था। लेकिन इसे दिखाने का मकसद यही है कि आप भी अपने टैलेंट से कुछ ऐसा ही धमाल कर सकें। आगे पढ़िए इसी जुगाड़ के बारे में...