इस शख्स के लिए भगवान हैं PM मोदी, जिंदगीभर की जमा पूंजी खर्च बनवाया मंदिर..सुबह-शाम करता है पूजा...

Published : Sep 17, 2020, 03:25 PM ISTUpdated : Sep 17, 2020, 03:29 PM IST

तमिलनाडु. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है। दुनियाभर के लाखों लोग उनको बर्थडे की शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं। पीएम की लोकप्रियता देश नहीं विदेश तक में है, जहां उनके करोड़ों प्रशंसक हैं। उन्हीं में से एक हैं तमिलनाडु के किसान  पी शंकर जिन्होंने अपने खेत में मोदी का एक मंदिर बनवाया है। वह सुबह-शाम अगरबत्ती लगाकर भगवान की तरह उनकी पूजा करते हैं। आइए जानते हैं मोदी के इस अनोखे मंदिर के बारे में...

PREV
17
इस शख्स के लिए भगवान हैं PM मोदी, जिंदगीभर की जमा पूंजी खर्च बनवाया मंदिर..सुबह-शाम करता है पूजा...

पी शंकर पीएम मोदी के कामों से इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने खेत में उनका एक मंदिर बनवा दिया। यह मंदिर  तिरुचिरापल्ली शहर से करीब 63 किलोमीटर दूर इराकुडी गांव में बना हुआ है।
 

27

बता दें कि पी शंकर ने यह मंदिर 200 स्क्वायर फीट में बना हुआ है। किसान ने बताया कि इसको बनाने में करीब 1 लाख 20  हजार रुपए का खर्च आया है। उन्होंने इसके फर्श पर लोगों के स्वागत के लिए पारंपरिक कोलम (रंगोली) भी बनाई गई है।

37


किसान पी शंकर ने पीएम मोदी की प्रतिमा के निर्माण में उनकी हर एक स्टाइल का पूरा ध्यान रखा है। मोदी के पसंदीदा स्टाइल का चश्मा, सफेद बाल व दाढ़ी का पूरा खयाल रखा गया है। जहां उनके कुर्ते का रंग गुलाबी है और उसे नीले रंग का शॉल ओढ़ाया है। मूर्ति के दोनों तरफ दिए चलते रहते हैं।

47

केंद्र की कल्याणकारी याजनाओं का लाभ मिला है और मोदी देश की उन्नति के लिए कई काम कर रहे हैं। मैं पीएम मोदी बहुत पसंद करता हूं, वह मेरे लिए किसी भगवान से कम नहीं है। उनकी योजान के कारण  मुझे किसानों की योजना के तहत 2000 रुपए (प्रधानमंत्री सम्मान निधि), गैस (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना) और शौचालय की सुविधा (घर-घर शौचालय योजना) मिली।

57

पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिमा का स्नान कराता हुआ किसान पी शंकर।

67

किसान पी शंकर अपने बच्चों के साथ पीएम मोदी की आरती करता हुआ।

77

अपनी पत्नी के साथ किसान पी शंकर।

Recommended Stories