केंद्र की कल्याणकारी याजनाओं का लाभ मिला है और मोदी देश की उन्नति के लिए कई काम कर रहे हैं। मैं पीएम मोदी बहुत पसंद करता हूं, वह मेरे लिए किसी भगवान से कम नहीं है। उनकी योजान के कारण मुझे किसानों की योजना के तहत 2000 रुपए (प्रधानमंत्री सम्मान निधि), गैस (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना) और शौचालय की सुविधा (घर-घर शौचालय योजना) मिली।