देहरादून (उत्तराखंड). त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड की कमान पौड़ी गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत को सौंपने का फैसला किया। बुधवार को तमाम राजनीतिक चर्चाओं के बीच RSS के प्रांत प्रचारक रहे तीरथ सिंह रावत ने राज्य के मुख्यमंत्री रूप में शपथ ग्रहण की। आज सुबह ही राज्य में भाजपा के विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री चुन लिया गया था। जिसके बाद पार्टी पर्यवेक्षकों रमन सिंह, दुष्यंत गौतम और रेखा वर्मा की मौजूदगी में तीरथ सिंह रावत के नाम पर अंतिम मुहर लगाई। रावत के राजनीतिक सफर को यहां तक पहुंचने में उनकी पत्नी का भी बड़ा योगदान है। सीएम का नाम ऐलान होने के बाद उनकी पुरानी तस्वीरें भी वायरल होने लगी हैं। सोशल साइट के जरिए उनकी शादी की फोटो भी निकलकर सामने आई है। आइए जानते हैं आखिर क्या करती हैं नए सीएम की पत्नी....