दरअसल, यह कपल मूली रुप से केरल का रहने वाला है, जिनका नाम ऋषि कार्तिकेयन और लक्ष्मी है। जिन्होंने पिछले माह 16 सितंबर को शादी की है। इस कपल ने अपनी शादी को यादगार और हटकर दिखाने के लिए पोस्ट-वेडिंग फोटोशूट करवाए। इसके लिए वह पने फोटोग्राफर दोस्त को केरल के इददाकी में चाय के खेतों में ले गए। जहां पर इस तरह की तस्वीरें खिंचवाईं।