बेरूत, लेबनान. यह मंजर दिल दहलाने वाला है। ये तस्वीरें बेरूत की हैं, जहां मंगलवार शाम को समुद्र तट पर खड़े विस्फोटक सामग्री से भरे जहाज में ब्लास्ट हुआ था। ब्लास्ट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 10 किमी दूर तक घर हिल गए। गाड़ियां हवा में उड़कर दूर जा फिंकी। लोगों के ऊपर मकान गिर पड़े। इस हादसे में 73 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं, 3700 से ज्यादा लोग घायल हैं। ब्लास्ट इतना भीषण था कि मिलों दूर तक लोगों को यूं लगा, मानों भूकंप आ गया हो। बादल गरज पड़े हों। यहां की सरकार का मानना है कि जहाज में भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट भरा था। लेकिन इतना सारा विस्फोटक कहां से आया..इसका अभी तक किसी के पास कोई सवाल नहीं है। अमोनियम नाइट्रेट की मात्रा करीब एक टन बताई गई है। हालांकि लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री को शक है कि विस्फोटक को रॉकेट स्ट्राइक या किसी अन्य हवाई हमले से उड़ाया गया। देखिए ब्लास्ट के बाद की भयावहता दिखातीं तस्वीरें...