विश्व स्तर के एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं अब गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन पर मिलेगी। इस प्रोजेक्ट में करीब 71 करोड़ रुपये खर्च किया गया है। दिव्यांगों का विशेष ख्याल रखते हुए यहां उनके लिए विशेष कांउटर, रैंप लिफ्ट, पार्किंग स्पेस भी बनाया गया है। 32 तरह की लाइट थीम में इस स्टेशन की लाइटिंग कराई गई है। पूरा स्टेशन ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग के अनुसार अपग्रेड किया गया है।