10 फोटो में देखें PM मोदी का गुजरात दौरा, जानें किन 13 हजार लोगों की याद में बना है स्मृति वन स्मारक

Published : Aug 28, 2022, 03:27 PM ISTUpdated : Aug 28, 2022, 03:31 PM IST

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे। रविवार को पीएम मोदी ने भुज में करीब 3 किलोमीटर का भव्य रोड शो किया। इसके साथ ही उन्होंने स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन किया। पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे। यहां सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र होगा। कच्छ में 2001 में आए भीषण भूकंप को याद कर पीएम मोदी भावुक भी हुए। लोगों को हौसला बढ़ते हुए उन्होंने कहा- गुजरात के मुश्किल भरे उन दिनों में मैंने बड़े आत्मविश्वास से कहा था कि 'हम आपदा को अवसर में बदल के रहेंगे। दौरे के पहले दिन पीएम ने साबरमती रिवर फ्रंट पर बने अटल ब्रिज का भी उद्घाटन किया। आइए फोटो में देखते हैं पीएम के गुजरात दौरे के दूसरा दिन और जानते हैं क्यों खास है स्मृति वन स्मारिका।

PREV
110
10 फोटो में देखें PM मोदी का गुजरात दौरा,  जानें किन 13 हजार लोगों की याद में बना है स्मृति वन स्मारक

पीएम मोदी ने भुज में कई प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने कहा- आज कच्छ के विकास से जुड़े 4,000 करोड़ रुपये से अधिक के अन्य प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इनमें पानी, बिजली, सड़क और डेयरी से जुड़े प्रोजेक्ट हैं।

210

स्मृति वन का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने इस परिसर में एक पौधा भी लगाया। पीएम मोदी के गुजरात दौरे को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को जोड़कर भी देखा जा रहा है। 

310

स्मृति वन का उद्घाटन करने से पहले पीएम मोदी ने भुज में करीब तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया। पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे। 

410

यह फोटो पीएम मोदी ने शेयर की है। स्मृति वन को उन 13 हजार लोगों की याद में बनाया गया है जिनकी मौत 2001 में आए भीषण भूकंप में हुई थी। बता दें कि भूकंप का केन्द्र भुज ही था। 

510

स्मृति वन में उन हालातों के साथ-साथ यह भी दिखाया गया है कि भुज में आए भीषण भूकंप के बाद कैसे उसकी फिर से पुनर्स्थापना हुई है। इसके साथ ही सफलता की कहानियों को भी दिखाया गया है। 

610

पीएम मोदी ने यहां एक सभा को भी संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- 2047 में भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक दौर था जब गुजरात को देश और दुनिया में बदनाम करने की साजिश रची गई। 

710

इस स्मारक पर उन लोगों के नाम लिखे हैं जिनकी मौत 2001 में भूकंप के कारण मौत हुई थी। इसमें अत्याधुनिक 'स्मृति वन भूकंप संग्रहालय' भी है। पीएम मोदी के साथ गुजरात के सीएम भी मौजूद थे। 

810

पीएम मोदी ने स्मृति वन का निरीक्षण भी किया। स्मृति वन स्मारक को करीब 470 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है। इसके साथ ही इसमें एक म्यूजिम भी बनाया गया है।

910

इस संग्रहालय में एक 5डी सिम्युलेटर है जिसकी मदद से यहां टूरिस्ट उस भूकंप के दौरान की स्थिति को महसूस कर सकते हैं जब 2001 में भूकंप आया था। 

1010

पीएम मोदी के रोड में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान लोगों ने भारत माता जय और पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। 

इसे भी पढ़ें-  PM मोदी ने कहा- 2047 में विकसित देश बनेगा भारत, गुजरात को बदनाम करने के लिए रची गई थी देश और दुनिया में साजिश

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories