अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे। रविवार को पीएम मोदी ने भुज में करीब 3 किलोमीटर का भव्य रोड शो किया। इसके साथ ही उन्होंने स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन किया। पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे। यहां सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र होगा। कच्छ में 2001 में आए भीषण भूकंप को याद कर पीएम मोदी भावुक भी हुए। लोगों को हौसला बढ़ते हुए उन्होंने कहा- गुजरात के मुश्किल भरे उन दिनों में मैंने बड़े आत्मविश्वास से कहा था कि 'हम आपदा को अवसर में बदल के रहेंगे। दौरे के पहले दिन पीएम ने साबरमती रिवर फ्रंट पर बने अटल ब्रिज का भी उद्घाटन किया। आइए फोटो में देखते हैं पीएम के गुजरात दौरे के दूसरा दिन और जानते हैं क्यों खास है स्मृति वन स्मारिका।