यह आइकोनिक फूट ओवरब्रिज 300 मीटर लंबा है। राज्य सरकार के मुताबिक इस पुल को तैयार करने में 2,600 मीट्रिक टन स्टील पाइप का उपयोग किया गया है और रेलिंग कांच एवं स्टील से बनाई गई है। इस पर चंपो, लोन और ग्रास का प्लांटेशन, कलर चेंज के जरिए डाइमेनिक एलईडी लाइट लगाई गई है।