विदेश नहीं-भारत में बना है शानदार ब्रिज, क्या हैं इसकी खासियतें...जिसकी फोटोज PM मोदी ने की शेयर

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन अपने गृह राज्य यानि गुजरात में विताएंगे। पीएम दो दिवसीय गुजरात के दौरे के दौरान कई 
परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। लेकिन सबसे बड़ी सौगात है साबरमती नदी पर बने नए फुटओवर 'अटल ब्रिज' की जिसका वह शनिवार शाम लोकार्पण करेंगे। रिवरफ्रंट पर आयोजित ‘खादी उत्सव’ समारोह को संबोधित भी करेंगे। लेकिन इससे पहले पीएम मोदी ने अटल ब्रिज की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। तो आइए देखते हैं सुंदर फोटोज और जानते हैं इस ब्रिज की खासियतें...

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 27, 2022 9:18 AM IST / Updated: Aug 27 2022, 02:52 PM IST

14
 विदेश नहीं-भारत में बना है शानदार ब्रिज, क्या हैं इसकी खासियतें...जिसकी फोटोज PM मोदी ने की शेयर

दरअसल, साबरमती नदी पर बने इस ब्रिज का निर्माण 2019 के अंत में शुरू किया गया था, लेकिन कोरोना काल के कारण लंबे समय तक काम बंद रहने पर इसमें देरी हुई। हालांकि अब बनकर तैयार हो चुका है। इस पुल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है।

24

यह आइकोनिक फूट ओवरब्रिज 300 मीटर लंबा है। राज्य सरकार के मुताबिक इस पुल को तैयार करने में 2,600 मीट्रिक टन स्टील पाइप का उपयोग किया गया है और रेलिंग कांच एवं स्टील से बनाई गई है। इस पर चंपो, लोन और ग्रास का प्लांटेशन, कलर चेंज के जरिए डाइमेनिक एलईडी लाइट लगाई गई है।

34

यह पुल आकर्षक डिजाइन और एलईडी रोशनी से सुसज्जित यह पुल लगभग 300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा है। इसके अलावा इस फुट ओवरब्रिज पर आर्ट कल्चर गैलरी भी तैयार की गई है। दोनों तरफ उसमें पदयात्री और साइकिल सवार आवागमन कर सकेंगे। 
 

44

बता दें कि यह शानदार फुट ब्रिज करीब 74 करोड़ की लागत से सरकार ने बनाकर तैयार किया है। जिस पर यात्री पैदल के अलावा साइकिल से भी नदी पार सकेंगे। इस ब्रिज निर्माण का मुख्य उद्देशय है कि अहमदाबाद से ट्रैफिक का छुटकारा दिलाना है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos