थाली की धुन पर क्वारंटाइन सेंटर में मजदूरों का डांस, पुलिस को भनक लगी और ऐसे भारी पड़ गया मामला

भद्रक, ओडिशा। अभी पूरे देश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन लगाने का मकसद है कि लोग एक-दूसरे से अलग-थलग रहें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। लेकिन ओडिशा के भद्रक शहर में कुछ प्रवासी मजदूरों ने क्वारंटाइन में रहते हुए थाली बजा कर एक साथ डांस किया और इसका वीडियो बना कर टिकटॉक पर डाल दिया। यह वीडियो वायरल हो गया। यह मामला पुलिस की नजरों से बच नहीं सका। इसके बाद पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में 6 मजदूरों पर केस दर्ज किया। दरअसल, कुछ प्रवासी मजदूर पश्चिम बंगाल से यहां लौट कर आए थे। उन्हें सीआरएस हाईस्कूल में क्वारंटाइन में रखा गया था। लेकिन इन मजदूरों ने थाली बजा कर डांस किया और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ा। पुलिस ने इन पर भाारतीय दंड संहिता की धारा 51 के तहत केस दर्ज किया है, जो आपदा प्रबधंन से जुड़ा हुआ है। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें। 

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2020 9:34 AM IST / Updated: May 05 2020, 03:39 PM IST
18
थाली की धुन पर क्वारंटाइन सेंटर में मजदूरों का डांस, पुलिस को भनक लगी और ऐसे भारी पड़ गया मामला

स्कूल में क्वारंटाइन में रह रहे इन मजदूरों ने मस्ती में आ कर जम कर डांस किया। उन्हें इस बात का शायद अंदाज नहीं था कि वे क्या कर रहे हैं। 

28

ओडिशा के काफी मजदूर सुदूर राज्यों में काम करने जाते हैं। जो स्थानीय मजदूर हैं, उनकी भी कोरोना संबंधी जांच-पड़ताल की जा रही है।  

38

क्वांरटाइन में रहने वाले मजदूर स्कूल के क्लास रूम की सफाई में लगे हुए हैं।

48

दरअसल, लगातार अकेले रहते-रहते मजदूरों को लगा कि उन्हें मनोरंजन करना चाहिए। वे इतनी मस्ती में आ गए कि प्लास्टिक की बाल्टी तक उठा कर नाचने लगे। 

58

टिकटॉक पर डाले गए वीडियो में कुल 6 मजदूर डांस करते दिखाई पड़ रहे हैं। सबों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 

68

वीडियो में मजदूरों को देखने से लग रहा है कि उन्हें कोरोना का जरा भी डर नहीं है। वे फुल मस्ती के मूड मे नजर आ रहे हैं। 

78

प्रवासी मजदूरों का एक जत्था ओडिशा के भद्रक शहर की तरफ आ रहा है। 

88

ओडिशा के डीजीपी ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और लॉकडाउन को तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos