भद्रक, ओडिशा। अभी पूरे देश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन लगाने का मकसद है कि लोग एक-दूसरे से अलग-थलग रहें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। लेकिन ओडिशा के भद्रक शहर में कुछ प्रवासी मजदूरों ने क्वारंटाइन में रहते हुए थाली बजा कर एक साथ डांस किया और इसका वीडियो बना कर टिकटॉक पर डाल दिया। यह वीडियो वायरल हो गया। यह मामला पुलिस की नजरों से बच नहीं सका। इसके बाद पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में 6 मजदूरों पर केस दर्ज किया। दरअसल, कुछ प्रवासी मजदूर पश्चिम बंगाल से यहां लौट कर आए थे। उन्हें सीआरएस हाईस्कूल में क्वारंटाइन में रखा गया था। लेकिन इन मजदूरों ने थाली बजा कर डांस किया और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ा। पुलिस ने इन पर भाारतीय दंड संहिता की धारा 51 के तहत केस दर्ज किया है, जो आपदा प्रबधंन से जुड़ा हुआ है। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।