2000 में राज्य के गठन के बाद से कांग्रेस के नारायण दत्त तिवारी के अलावा कोई भी मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है। नारायण दत्त तिवारी ही सिर्फ अपवाद हैं जिन्होंने साल 2002 से 2007 तक अपना कार्यकाल जैसे-तैसे पूरा किया। उनको छोड़कर कांग्रेस और बीजेपी का कोई भी मुख्यमंत्री अब तक अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है।
अब तक इन लोगों ने ली उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की शपथ
नित्यानंद स्वामी, भगत सिंह कोश्यारी, नारायण दत्त तिवारी, भुवन चंद्र खंडूरी, (दो बार बने सीएम) विजय बहुगुणा जोशी, हरीश रावत (तीन बार ली शपथ), त्रिवेंद्र सिंह मुख्यमंत्री, तीरथ सिंह रावत और अब एक और नया नाम कुछ देर बाद सामने आ जाएगा।