देहरादून. उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। पुष्कर सिंह धामी राज्य के नए मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई। खबरें सामने आ रही हैं कि पुष्कर सिंह धामी आज ही सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से चल रहे सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार देर रात प्रदेश के राज्यपाल बेनी रानी मोर्या से मुलाकत कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया था। तभी से राजनीतिक गलियारों में कई सीनियर नेताओं के नामों के बारे में कयास लगना शुरू हो गए थे। आखिर में केंद्रीय नेताओं के मंथन के बाद धामी के नाम का ऐलान हुआ। उत्तराखंड के राजनीतिक इतिहास को देखें तो ऐसा लगता है कि यहां मुख्यमंत्री का सरकारी बंगला क्या अभिशप्त है या फिर इस कुर्सी की किस्मत में ही बगावत झेलना लिखा है। राज्य को बने 21 साल हो गए हैं, लेकिन यहां जिसको भी सीएम की कुर्सी दी गई उसे पांच साल से पहले ही अपना इस्तीफा देना पड़ गया। सिर्फ एक ही ऐसे मुख्यमंत्री रहे हैं जो अपना कार्यकाल जैसे-तैसे पूरा कर पाए हैं। अब तक 12 बार अलग-अलग मुख्यमंत्री शपथ ले चुके हैं जिसमें सबसे ज्यादा हरीश रावत ने तीन बार शपथ ली है। आइए जानते हैं आखिर क्यों 5 साल पूरे नहीं कर पाता है कोई भी मुख्यमंत्री?