गुजरात में राहुल गांधी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की, गूंजा- ‘राधे कृष्णा’ का जाप, देखें तस्वीरें

Published : Feb 26, 2022, 02:59 PM ISTUpdated : Feb 26, 2022, 03:36 PM IST

द्वारका। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंच गए हैं। पहले दिन उन्होंने राजाधिराज द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहां राहुल ने मंदिर में पूजा की और खुद सिर पर डोली लेकर मंदिर के पहुंचे। राहुल ने मंदिर में काफी देर तक पूजा की। इस दौरान परिसर में राहुल के साथ चल रहे कांग्रेस नेताओं ने राधे कृष्णा का जाप किया। नंद घर आनंद भायो, जय कन्हैया लाल की भी गाया गया। तस्वीरों में देखें पूरा कार्यक्रम...

PREV
113
गुजरात में राहुल गांधी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की, गूंजा- ‘राधे कृष्णा’ का जाप, देखें तस्वीरें

राहुल गांधी ने "नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की" की ध्वनि के साथ द्वारकाधीश के मंदिर में पूजा की।

213

कांग्रेस नेताओं का कहना था कि राहुल गांधी ने गुजरात और देश के लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की है।

313

देवभूमि द्वारका में पारंपरिक नृत्य के माध्यम से राहुल गांधी का स्वागत किया गया। यहां काफी उल्लास देखने को मिला।

413

राहुल गांधी को मंदिर में पूजा के वक्त पुजारी ने तिलक लगाया। राहुल ने विजिटिंग डायरी में अपने अनुभव लिखे। 

513

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 होने में हैं, लेकिन कांग्रेस समेत अन्य दलों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

613

शनिवार को राहुल गांधी ने भगवान द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना के साथ अपने गुजरात दौरे की शुरुआत कर दी है। 

713

राहुल अब पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे। ये बैठक गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रखी गई है। 

813

इस बैठक में आगामी चुनावों पर चर्चा की जाएगी। द्वारका के चिंतन शिविर में सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। 

913

राहुल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में शामिल होंगे। यह शिविर गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा के साथ गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर की उपस्थिति में शुरू हुआ है।

1013

गुजरात में 2017 विधानसभा चुनाव के समय भी राहुल गांधी ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की थी और खुद को जनेउधारी ब्राह्मण कहा था।

1113

तब कहा गया था कि राहुल गांधी गुजरात चुनाव में सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड खेल रहे हैं। अब एक बार फिर राहुल ने गुजरात चुनाव की तैयारी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की।

1213

राहुल गांधी ने कहा कि करता कौन है और बोलता कौन है। इस पर कांग्रेस में डिस्कनेक्ट है। एक तरफ़ कांग्रेस में वो लोग हैं, जो 24 घंटे लगे रहते हैं, लाठी खाते हैं। दूसरी तरफ़ वो हैं जो AC में बैठते हैं, मौज करते हैं और लंबे भाषण देते हैं।

1313

राहुल ने कहा कि गुजरात के लोगों को हमें कांग्रेस की लिस्ट दिखानी है कि एक तरफ़ काम के लोग हैं, ये लोग गुजरात को रास्ता दिखा देंगे। दूसरी तरफ़ वे लोग हैं, जो परेशानी पैदा करते हैं।

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Read more Photos on

Recommended Stories