नई दिल्ली. शनिवार से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया। लेकिन इस बार मस्जिदों में पहले जैसी भीड़ नहीं दिखाई देगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने घरों पर ही नमाज पढ़ने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि रमजान मुसलमानों के लिए सबसे पाक महीना माना जाता है। इस महीने में रोजे रखे जाते हैं। सूर्य निकले से ढलने तक कोई न कुछ खाता है और न पीता। महीनेभर तक अच्छे रास्ते पर चलने की दुआएं मांगी जाती हैं। इस बार कोरोना को हराने की दुआएं भी मांगी जाएंगी। दिल्ली में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मस्जिदों या अन्य किसी धार्मिक स्थलों पर भीड़ पर पाबंदी रहेगी। अजान पर कोई पाबंदी नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश को रमजान की मुबारकबाद दी है। वहीं, शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने लोगों से अपील की है कि वे घर पर ही नमाज पढ़ें।