दिल्ली : रामायण एक्सप्रेस (Ramayan Express) ट्रेन में सर्विस स्टाफ के ड्रेस कोड को लेकर हो रही आलोचना के बाद IRCTC ने ड्रेस बदल दी है। संत समाज के दबाव और जनता के बीच हो रही आलोचना के बाद IRCTC ने ड्रेस कोड बदलने का फैसला लिया। IRCTC की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सर्विस स्टाफ की पेशेवर पोशाक को पूरी तरह से बदल दी गई है। इस असुविधा के लिए खेद है। अगर इस विवाद को छोड़ दिया जाए तो क्या आप जानते हैं कि यह ट्रेन पूरी तरह डीलक्स है। इसके कोच किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। ट्रेन पर्यटकों को प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण और दर्शन कराने के लिए चलाई जा रही है। अंदर से यह ट्रेन काफी खूबसूरत है और इसकी डिमांड भी जबरदस्त है। देखिए रामायण एक्सप्रेस की इनसाइड Photos..