अंदर से इतना खूबसूरत है Ramayan Express, फाइव स्टार होटल से कम नहीं कोच, देखें Photos

दिल्ली  : रामायण एक्सप्रेस (Ramayan Express) ट्रेन में सर्विस स्टाफ के ड्रेस कोड को लेकर हो रही आलोचना के बाद IRCTC ने ड्रेस बदल दी है। संत समाज के दबाव और जनता के बीच हो रही आलोचना के बाद IRCTC ने ड्रेस कोड बदलने का फैसला लिया।  IRCTC की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सर्विस स्टाफ की पेशेवर पोशाक को पूरी तरह से बदल दी गई है। इस असुविधा के लिए खेद है। अगर इस विवाद को छोड़ दिया जाए तो क्या आप जानते हैं कि यह ट्रेन पूरी तरह डीलक्स है। इसके कोच किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। ट्रेन पर्यटकों को प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण और दर्शन कराने के लिए चलाई जा रही है। अंदर से यह ट्रेन काफी खूबसूरत है और इसकी डिमांड भी जबरदस्त है। देखिए रामायण एक्सप्रेस की इनसाइड Photos..

Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2021 2:55 PM IST / Updated: Nov 23 2021, 08:29 PM IST
18
अंदर से इतना खूबसूरत है Ramayan Express, फाइव स्टार होटल से कम नहीं कोच, देखें Photos

रामायण एक्सप्रेस को खासतौर से डिजाइन किया गया है। एसी कोच वाली ट्रेन में साइड वाले बर्थ को हटा कर यहां आरामदायक कुर्सी-टेबल लगाए गए हैं ताकि यात्री सफर का आनंद बैठ कर भी ले सके। इसमें होटल की तरह यात्रियों को किट मिलेगी। 

28

इस डीलक्स एसी ट्रेन में एसी 1 और एसी 2 डिब्बे हैं। इसमें प्रत्येक कोच के लिए CCTV कैमरे और सुरक्षा गार्ड जैसी सुरक्षा विशेषताएं भी हैं। ट्रेन में 2 रेस्तरां, एक आधुनिक रसोईघर, डिब्बों में शावर कक्ष भी हैं। यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं भी हैं। 

38

2AC के लिए 82,950 रुपए प्रति व्यक्ति और 1AC श्रेणी के लिए 1,02,095 रुपए स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन पैकेज है। जिसमें एसी होटल में रहने की सुविधा और लजीज शाकाहारी भोजन मिलता है। इसके साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस समेत कई सुविधाएं शामिल हैं।

48

यात्रियों के लिए टूरिस्ट गाइड की भी सुविधा है। कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान विशेष रूप से रखा जाएगा। मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर समेत सुरक्षा किट मिलेंगे। कर्मचारियों और यात्रियों की सेहत जांच भी होती है।

58

पहली ट्रेन ट्रायल के तौर पर 7 नवंबर को चलाई गई, जो कि फुल बुकिंग के साथ रवाना हुई। इससे उत्साहित होकर अब दूसरी रामायण एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जाएगी। 12 दिसंबर को अगली रामायण एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। 

68

यह सफर 17 दिनों में पूरी होगी।  यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु श्रीराम का जन्म स्थान अयोध्या (ayodhya) होगा, जहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर श्री हनुमान मंदिर और नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन कराया जाएगा।

78

अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी, जहां जानकी जन्म स्थान नेपाल (nepal) के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर का दर्शन प्राप्त किया जा सकेगा। ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी (kashi) होगा, जहां से पर्यटक बसों द्वारा काशी के प्रसिद्ध मंदिरों सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग (prayag), श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट की यात्रा करेंगे। इस दौरान काशी, प्रयाग और चित्रकूट में रात्रि विश्राम होगा।

88

IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग यात्री करा सकते हैं। बुकिंग की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है। मोबाइल नंबर 8287930202, 8287930299, 8287930157 पर भी इस ट्रेन से संबंधित जानकारी यात्री ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-रामायण एक्सप्रेस पर संतों का अल्टीमेटम: रेलवे मंत्री को लिखा लेटर, गलती सुधारो नहीं तो ट्रेन चलने नहीं देंगे

इसे भी पढ़ें-भगवान राम के नाम जल्द दौडे़गी 'रामायण एक्सप्रेस'; ट्रेन में बजेंगे भजन होगी पूजा पाठ की सुविधा
express-bhajan-will-play-in-train-march-2020-kpt-q5p0w7

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos