अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी, जहां जानकी जन्म स्थान नेपाल (nepal) के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर का दर्शन प्राप्त किया जा सकेगा। ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी (kashi) होगा, जहां से पर्यटक बसों द्वारा काशी के प्रसिद्ध मंदिरों सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग (prayag), श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट की यात्रा करेंगे। इस दौरान काशी, प्रयाग और चित्रकूट में रात्रि विश्राम होगा।