दरअसल, एक करोड़ रुपए की राशि देने वाली इन संत का नाम संत स्वामी शंकर दास है। जो पिछले 60 वर्षों से ऋषिकेश में नीलकंठ महादेव मंदिर को जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाली एक गुफा में गुफा में रहकर भगवान राम की भक्ति कर रहे हैं। बता दें कि एक संत के जरिए इतनी राशि अब तक सबसे ज्यादा राशि है, जिसने राम मंदिर के निमार्ण के लिए दान की है। स्वामी शंकर दास ने बताया कि उनके गुरु टाट वाले बाबा की गुफा में मिलने वाले श्रद्धालुओं के अनुदान से उन्होंने यह रकम जुटाई है।