कल्याणभाई के एक पहचान वाले ने ही दो-तीन महीने पहले ही उनको लीलाबेन के बारे में बताया था। उन्होंने कहा की एक महिला है, जिससे तुम शादी कर सकते हो, वह 40 साल की है, उसकी अभी तक शादी नहीं हुई है। अगर कहो तो बात करूं उनके माता-पिता से, इसके बाद कल्याणभाई यह विवाह करने के लिए राजी हो गए। दोनों परिवारों की मुलाकात करवाई और आखिरकार शादी तय हो गई।