संकट के वक्त देवदूत बनी इस लड़की की पूरी दुनिया कर रही तारीफ, इस तरह रातों-रात बन गई स्टार

केरल. पांच महीने से ज्यादा का वक्त हो गया फिर भी कोरोना के कहर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रोज हजारों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। इन सबके बावजूद भी अपनी जान जोखिम में डालकर नर्से कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में रात दिन जुटी हैं। ऐसी ही एक भारतीय नर्स की तस्वीरें और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनकी तारीफ ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर भी कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 13, 2020 6:35 AM IST / Updated: Jun 13 2020, 03:47 PM IST
18
संकट के वक्त देवदूत बनी इस लड़की की पूरी दुनिया कर रही तारीफ, इस तरह रातों-रात बन गई स्टार

दरअसल, इस मुश्किल घड़ी में केरल के कोट्टायम जिले की रहने वाली नर्स शेरोन वर्गीस ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के खिलाफ जारी इस लड़ाई में अपना अहम रोल निभा रही हैं। वह 15 से 18 घंटे की ड्यूटी करके मरीजों की सेवा कर रही हैं।
 

28

नर्स शेरोन वर्गीस के काम से प्रभावित होकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है। उन्होंने एक ऑडियो  के जरिए उनकी तारीफ की है। जिसके बाद से भारत समेत पूरी दुनिया में लोग उनके बलिदान और फर्ज की सराहना कर रहे हैं।

38

बता दें कि कोट्टायम जिले के कुरुपंथरा की रहने वाली 23 साल की शेरोन वर्गीस ने ऑस्ट्रेलिया के वुल्लोंगॉन्ग विश्वविद्यालय से अपनी बैचलर ऑफ नर्सिंग की डिग्री साल 2019 में ली है। 

48

नर्स शेरोन वर्गीस ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर भी किया है। जिसमें वह बता रहीं हैं कि वो किस तरह से कोरोना से संक्रमित मरीजों की देखभाल कर रही हैं। जिसके बाद से उनके इस वीडियो को लोग तारीफ करते हुए शेयर कर रहे हैं।

58

शेरोन वर्गीस का वीडियो देखने के बाद एडम गिलक्रिस्ट ने कहा- हम उनके इस बलिदान और निस्वार्थ काम के लिए शेरोन और उनके माता-पिता को बधाई देना चाहता हूं। ऑस्ट्रेलिया, भारत के साथ-साथ शेरोन के परिवार को भी उस पर गर्व होगा।

68


केरल की नर्स शेरोन वर्गीस कोरोना की लड़ाई के  दौरान ऑस्ट्रेलिया में नर्सिंग का प्रतीक बनीं हैं।
 

78

अपने फ्रेंड्स के साथ नर्स शेरोन वर्गीस।

88

अपने माता-पिता और भाई-बहन के साथ नर्स शेरोन वर्गीस ।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos