डिनर पर गर्लफ्रेंड ने फुलाया मुंह, तो गुस्से में कार लेकर घर को निकला और धड़ाधड़ 2 लोगों को उड़ा दिया

अहमदाबाद, गुजरात. डिनर पर गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद गुस्से में घर को निकले युवक ने तेज रफ्तार कार से दो लोगों को उड़ा दिया। पहले उसने एक ठेले को ठोका। इस टक्कर के बाद कार के एयरबैग खुल गए। इससे युवक को सामने नहीं दिखा और उसने बाइक को उड़ा दिया। हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई।  बाद में कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई। कार पुरानी होते हुए भी युवक बिना नंबर के उसे चला रहा था। यह हादसा चिडोला हिम्मतनगर की ओर जाने वाले हाईवे पर मंगलवार रात को हुआ। बाइक सवार दहेगाम तहसील के रणछोडपुरा गांव में रहने वाले जुगाजी परमार और कल्याण सोलंकी थे। दोनों पेंटिंग का काम करते थे। वे किसी साइड से काम निपटाकर लौट रहे थे। हिम्मतनगर पुलिस ने मर्सिडीज कार चालक जिनेश मुकेशभाई टोडिया (28) को अरेस्ट कर लिया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2020 11:09 AM IST
15
डिनर पर गर्लफ्रेंड ने फुलाया मुंह, तो गुस्से में कार लेकर घर को निकला और धड़ाधड़ 2 लोगों को उड़ा दिया

पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी युवक गर्लफ्रेंड के साथ एक होटल में खाना खा रहा था। लड़की नाराज होकर गियोड मंदिर चली गई और लड़का गुस्से में घर उठाकर घर को निकल पड़ा।
 

25

मर्सिडीज ने पहले सड़क किनारे खड़े इसी ठेले को टक्कर मारी थी। इसके बाद बाइक सवारों को कुचला था।
 

35

बाइक सवार जुगाजी परमार हादसे के बाद बच न सके।

45

बाइक सवार कल्याण सोलंकी, जिसकी भी कार की टक्कर से मौत हो गई।

55

बाइक सवारों को खसीटते हुए कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos