इंदौर, मध्य प्रदेश. महाराजा यशवंत राव होलकर अस्पताल (MYH) से 15 नवंबर(रविवार) को चोरी हुई एक दिन की नवजात बच्ची 5 दिन बाद थाना परिसर में पड़ी मिल गई, लेकिन अब तक उसे उठाने वाली फर्जी नर्स का पता नहीं चल पाया है। इसी बीच हॉस्पिटल में मां अपनी बच्ची को एकटक निहारती रही। महिला ने बताया कि उसने कसम खाई थी कि जब तक उसकी बच्ची नहीं मिल जाती, वो दीपावली नहीं मनाएगी। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। आरोपी महिला नर्स के भेष में बच्ची को चेकअप के बहाने अपने साथ ले गई थी। (अस्पताल में बच्ची को देखती उसकी मां) आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...