धमाके के साथ तड़-तड़ करके ऐसी टपकीं सिर पर चट्टानें, जैसे आसमान से कोई उल्कापिंड गिरा हो, चीख पड़े लोग

मंडी, हिमाचल प्रदेश. शुक्रवार सुबह यहां मनाली चंडीगढ़ NH पर मंडी जिला के हणोगी माता मंदिर के बाहर चट्टान गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मंडी के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में दोनों टैम्पों चालक हैं। एक टैम्पो कुल्लू की तरफ जा रहा था। दूसरा टैम्पो सब्जी लेकर कुल्लू से चंडीगढ़ की ओर जा रहा था। रास्ते में मंदिर पर उन्होंने गाड़ी रोकी और मत्था टेकने उतरने ही वाले थे कि पहाड़ से चट्टानों के बड़े-बड़े टुकड़े टूटकर उनकी गाड़ियों पर आकर गिरे। हादसा इतना भीषण था कि दोनों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। घटना सुबह करीब 5.30 बजे की बताई जाती है। मलबे और चट्टानों से मंदिर को भी नुकसान पहुंचा है। इस बीच वहां और भी कई लोग मौजूद थे। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। इस बीच यह रास्ता आवागमन के लिए बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। देखिए हादसे के बाद की तस्वीरें...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2020 5:31 AM IST / Updated: Aug 14 2020, 11:50 AM IST

18
धमाके के साथ तड़-तड़ करके ऐसी टपकीं सिर पर चट्टानें, जैसे आसमान से कोई उल्कापिंड गिरा हो, चीख पड़े लोग

पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट़्टानें ऐसी गिरी जैसे उल्कापिंड गिरते हैं।

28

हादसे के काफी देर तक लोगों की हिम्मत नहीं पड़ी कि जाकर देखें, गाड़ियों में कौन जिंदा बचा है, कौन नहीं।

38

इतनी बड़ी चट्टान ऊपर से गिरकर मंदिर में जा धंसी

48

सड़क पर ऐसे बिछ गए पत्थर कि रास्ता जाम हो गया।
 

58

मंदिर की पूरी सड़क पर पत्थर ही पत्थर नजर आ रहे थे।

68

बारिश में अकसर यहां लैंडस्लाइडिंग की घटनाएं होती हैं।

78

पहाड़ से गिरे पत्थरों के टुकड़ों से गाड़ी की ऐसी हालत हो गई।

88

रास्ते में बिछे पत्थर..हादसे की गवाही दे रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos