देखिए बेंगलुरु हिंसा की रुह कंपा देने वाली 10 तस्वीरें, किस तरह एक घंटे में 250 गाड़ियां कर दी खाक

बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में  मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर पोस्ट की एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। भीड़ पर काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। जहां 3 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा पुलिसवाले घायल हो गए। यह हिंसा बुधवार सुबह तक जारी रही, तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उपद्रवियों ने शहर में किस तरह का तांडव मचाया हुआ था। हिंसक लोगों ने एक पुलिस थाने को भी आग लगा दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने जगह-जगह गाड़ियों को आग लगाई करीब एक घंटे के भीतर 250 से ज्यादा वाहन जलकर खाक हो गए।

Asianet News Hindi | Published : Aug 12, 2020 8:08 AM IST / Updated: Aug 12 2020, 02:01 PM IST

110
देखिए बेंगलुरु हिंसा की रुह कंपा देने वाली 10 तस्वीरें, किस तरह एक घंटे में 250 गाड़ियां कर दी खाक


जानकारी के मुतबिक, उत्तरी बेंगलुरु के पुलकेशी नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के एक रिश्तेदार ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। जिसकी प्रतिक्रिया में यह हिंसा हुई। भारी संख्य में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूरे पूरे बेंगलुरु में धारा 144 लगाई गई है। अब तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 

210

पुलिस कमिश्नर कमल कांत ने बताया कि कांग्रेस विधायक के भतीजे नवीन पैंगबर मोहम्मद को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट की थी। उसकी इस पोस्ट से मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज होकर हंगामा करने लगे। आरोपी  नवीन को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही हिंसाग्रस्त इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल  तैनात कर दिया है। जिन लोगों ने इस घटना को हिंसा का रूप दिया है, उनकी पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

310

पुलिस का कहना है कि इस विवादित पोस्ट के बाद नारज होकर कुछ लोग थाने में शिकायत  दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस उनको समझाने की कोशिश कर रही थी। इसी बीच कुछ लोग गुस्से में आकर गाली और थाने पर पत्थर बरसाने लगे। देखते ही देखते भीड़ ने थाने और विधायक के घर के आस पास खड़े वाहनों में आग लगाने लगे।

410

यह तस्वीर केजी हल्ली पुलिस स्टेशन की है। जहां उपद्रवियो ने करीब एक घंटे तक तोड़फोड़ की।
 

510

तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह उपद्रवियों ने वहानों को आग लगाई है।

610
710

 उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों को भी नहीं छोड़ा, जिसको जहां गाड़ी दिखाई दी वहीं उन्होंने आग लगा दी।

810

वहीं हिरासत में लिए गए विधायक के भतीजे नवीन ने दावा किया की उसका फेसबुक अकाऊंट कुछ दिन पहले हैक हो गया था। यह पोस्ट उसने नहीं किया है।

910

इस हिंसक घटना में एक एडिशनल पुलिस कमिश्नर भी जख्मी हो गए हैं। वहीं सुरक्षा की वजह से विधायक मूर्ति को पुलिस स्टेशन में रखा गया है। इसके अलावा उनके घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। 

1010

बताया जाता है कि आरोपियों ने केजी हल्ली पुलिस स्टेशन की करीब 25 से ज्यादा गाडियों में तोड़फोड़ के साथ आग लगाई गई है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos