जानकारी के मुतबिक, उत्तरी बेंगलुरु के पुलकेशी नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के एक रिश्तेदार ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। जिसकी प्रतिक्रिया में यह हिंसा हुई। भारी संख्य में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूरे पूरे बेंगलुरु में धारा 144 लगाई गई है। अब तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।