मंडी, हिमाचल प्रदेश. शुक्रवार सुबह यहां मनाली चंडीगढ़ NH पर मंडी जिला के हणोगी माता मंदिर के बाहर चट्टान गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मंडी के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में दोनों टैम्पों चालक हैं। एक टैम्पो कुल्लू की तरफ जा रहा था। दूसरा टैम्पो सब्जी लेकर कुल्लू से चंडीगढ़ की ओर जा रहा था। रास्ते में मंदिर पर उन्होंने गाड़ी रोकी और मत्था टेकने उतरने ही वाले थे कि पहाड़ से चट्टानों के बड़े-बड़े टुकड़े टूटकर उनकी गाड़ियों पर आकर गिरे। हादसा इतना भीषण था कि दोनों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। घटना सुबह करीब 5.30 बजे की बताई जाती है। मलबे और चट्टानों से मंदिर को भी नुकसान पहुंचा है। इस बीच वहां और भी कई लोग मौजूद थे। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। इस बीच यह रास्ता आवागमन के लिए बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। देखिए हादसे के बाद की तस्वीरें...