इंजीनियर बेटी ने पहले मां को दी दर्दनाक मौत, फिर BF के साथ प्लेन से निकल गई छुट्टियां मनाने

Published : Feb 06, 2020, 07:06 PM IST

बेंगलुरू (कर्नाटक). आजकल इंसान जरा-जरा सी बात पर अपनों की ही मौत के घाट उतार देता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला कर्नाटक में सामने आया है। जहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी मां के पेट में चाकू गोदकर हत्या कर डाली। दरअसल, हैरान कर देने वाली यह वारदात राजधानी बेंगलुरू में सोमवार के दिन सामने आई है। जहां 33-वर्षीय अमृता ने अपनी 52-वर्षीय मां को मौत के घाट उतार दिया। जबकि अपने 30-वर्षीय भाई हरीश को जख्मी करके  बॉयफ्रेंड श्रीधर राव के साथ छुट्टियां मनाने के लिए प्लेन से अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के लिए निकल गई। 

PREV
14
इंजीनियर बेटी ने पहले मां को दी दर्दनाक मौत, फिर BF के साथ प्लेन से निकल गई छुट्टियां मनाने
किसी तरह से हरीश ने अपनी मदद के लिए रिश्तेदारों को बुलाकर पुलिस को सूचित किया। युवक ने बताया कि सोमवार करीब चार बजे दीदी अलमारी में से कोई सामान निकाल रही थी। तो मैं उसकी हेल्प करने के लिए उसके पास गया तो उसने मुझे चाकू मार दिया। मैं चीखा तो मदद के लिए मां दौड़कर आई और उसने बहन को थप्पड़ दे मारा। इतने में अृमता ने चाकू से मां के पेट में गोदकर उनको मार डाला।
24
हरीश ने पुलिस को बताया कि इसके बाद वह अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर बेंगलुरू एयरपोर्ट चली गई। हरीश ने बताया कि बहन ने बताया था कि उसका ट्रांसफर हैदराबाद हो गया है, और उसे बेंगलुरू से जाना पड़ सकता है। (बॉयफ्रेंड श्रीधर राव के साथ अृमता)।
34
पुलिस ने मामले की जांच करत हुए तुरंत एक टीम बनाकर आरोपी युवती को पकड़ने के लिए पोर्ट ब्लेयर भेजा। वहां स्थानीय पुलिस की मदद लेकर अृमता को पकड़ लिया है।
44
जानकारी के मुताबिक, अृमता कर्जे की वजह से परेशान चल रही थी। जिसके चलते उसने अपना तबादला बेंगलुरू के लिए करा लिया था। पुलिस ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। कहीं इस हत्या के पीछे उसके दोस्ता का हाथ तो नहीं है।

Recommended Stories