दरअसल, इस होनहार बेटी का नाम आयशा अजीज है जो मूल रुप से जम्मू कश्मीर की रहने वाली है। इस सफलता के बाद आयशा ने मीडिया के सामने अपने अनुभव साझा किए हैं। उसने कहा कि इस कामयाब के लिए उसे काफी मेहनत करनी पड़ी है। मुझे बचपन से ही हवाई यात्रा करना और लोगों से मिलना अच्छा लगता था। इस वजह से मैंने पायलट बनने का निर्णय लिया। स्कल के टाइम से ही मैं फ्लाइट के बारे में पढ़ती लिखती रहती थी। उन्होंने बताया कि पायलट बनने के लिए आपका मानसिक रूप से मजबूत होना बहुत जरूरी है।