मूर्ति के डिजाइनर महाराष्ट्र के शिल्पकार राम सुतार हैं। 93 साल सुतार ने छत्रपति शिवाजी का स्टेच्यू भी डिजाइन किया है, जो मुंबई के समुद्र में कृत्रिम टापू पर स्थापित होना है। सुतार जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, मौलाना अबुल कलाम आजाद, महाराजा रणजीत सिंह, शहीद भगतसिंह और जयप्रकाश नारायण की मूर्तियां भी बना चुके हैं।