मदुरै, तमिलनाडु. लॉकडाउन ने गरीबों की हालत सबसे ज्यादा खराब की है। लोग खाने को तरस गए। हालात अभी भी ठीक नहीं है। ऐसे में मददगार किसी भगवान से कम साबित नहीं हुए। हमारे देश में इस मुसीबत में लाखों लोग गरीबों की मदद को आगे आए। लेकिन यह लड़की एक मिसाल बन गई। इसके पिता मदुरै में सैलून चलाते हैं। उन्होंने अपनी 13 साल की इस बेटी एम. नेत्रा की पढ़ाई के लिए पाई-पाई जोड़कर करीब 5 लाख रुपए इकट्ठा किए थे। लेकिन बेटी ने जब गरीबों को परेशान देखा, तो यह पैसा उनकी मदद में खर्च कर दिया। यह बच्ची 'यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन फॉर डेवलपमेंट एंड पीस (UNADAP) के लिए 'गुडविल एंबेसडर टू द पुअर' नियुक्त की गई है। बता दें कि पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में नेत्रा और उसके पिता की प्रशंसा की थी। पढ़िए इसकी कहानी..