आमतौर पर सामान्य पीपीई किट को एक बार पहनो, तो फिर 6-8 घंटे तक आप टॉयलेट नहीं जा पाते। लेकिन इसके साथ ऐसा नहीं है। इसे आसानी से पहना और उतारा जा सकता है। फैशननोवा के निदेशक अनुपम गोयल कहते हैं कि सामान्य किट को एक बार उतारा, तो उसे दुबारा उपयोग नहीं कर पाते, लेकिन इस किट को कर सकते हैं। इस किट को पुरुष भी पहन सकते हैं।