सूरत, गुजरात. कोरोना संक्रमण को रोकने और बीमार लोगों का इलाज करने वाले फ्रंट लाइन वॉरियर्स यानी की डॉक्टरों के लिए यहां एक अनूठा और फैशन के अनुकूल पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट(पीपीई) किट डिजाइन किया गया है। इसे साड़ी या सलवार सूट किसी पर भी पहना जा सकता है। यह दिखने में भी स्टाइलिश है और आसानी से पहना भी जा सकता है। इसे दुनिया का पहला ऐसा पीपीई किट कहा जा रहा है, जिसमें तमाम खूबियां हैं। इसे नारी कवच कोविड-19 नाम दिया गया है। इसे डिजाइन किया है सूरत के जाने-माने डिजाइनर सौरव मंडल ने। ये फैशन डिजाइन विकास केंद्र फैशननोवा से जुड़े हैं। उनके मुताबिक यह आत्मनिर्भर भारत अभियान का हिस्सा है। वे बताते हैं कि इस किट को मेडिकल लैब सिट्रा ने मंजूरी दे दी है। जानें इसकी खूबियां...