पहली तस्वीर सूरत के अलथाण की है। 27 वर्षीय पीड़ित तेज बहादुर यादव भटार रोड पर संकल्प शॉपिंग सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड है। मूलत: यूपी के कानपुर का रहने वाला तेज बहादुर शनिवार की शाम 6.30 बजे शॉपिंग सेंटर के गेट के अंदर अपने परिजनों से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। इसी बीच वहां दो पुलिसवाले पहुंचे। उन्होंने लॉकडाउन के बहाने सिक्यारिटी गार्ड के पैर में जमकर डंडे मारे। उनका कहना था कि लॉकडाउन में शॉपिंग सेंटर क्यों खोला? जबकि सिक्योरिटी गार्ड का कहना था कि वो यही रहता है, इसलिए बाहर गेट पर खड़ा था। इस मामले में कांस्टेबल रंजीत और बलवंत को सस्पेंड कर दिया गया है।
दूसरी तस्वीर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की है। कुछ दिन पहले 30 वर्षीय युवक को दो पुलिसवालों ने बेरहमी से पीटा था। इसका वीडियो वायरल हुआ था। युवक शराब पीकर उपद्रव कर रहा था। पुलिसवाले उसे पकड़कर घर छोड़ने पहुंचे थे। वहां, उसे पीटा गया। इस मामले में प्रधान आरक्षक कृष्णा डोंगरे और आरक्षक आशीष ढूंढे को निलंबित कर दिया गया है।