दरअसल, सूरत के मोटा वाराछा इलाके में केदार हाइट्स नाम की बिल्डिंग निर्माण का कार्य चल रहा था। जहां खुदाई के दौरान पार्किंग की दीवार धसने लगी और अचानक गिर गई। इस दौरान काम करने वाले मजदूर इसकी चपेट में आ गए। जिनमें से 4 के शव निकाल लिए गए हैं। अब भी अन्य 4 मजदूर दबे हुए हैं।