इन तस्वीरों को देखकर आपके दिमाग में क्या विचार आता है, बाकी आप समझदार हैं

नई दिल्ली. ये तस्वीरें कोई मजाक नहीं है। ये एक गंभीर चेतावनी है। कुछ जानवरों की तस्वीरें दिखाने का यही मकसद है कि हम इंसान हैं..इंसान ही रहें। इन जानवरों से कुछ सीखें। इन्हें जैसे आदेश दिए जाते हैं, जो समझाया जाता है, वे उसका पालन करने लगते हैं। यहां अगर हम सरकारी गाइडलाइन का का उल्लंघन करेंगे, तो कोरोना संक्रमण से बच पाना नामुमकिन है। इसके लिए फिर हम सरकार को दोषी नहीं ठहरा सकते। संक्रमण रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग महत्वपूर्ण है। लेकिन लोग इसका गंभीरता से पालन नहीं कर रहे। बता दें कि देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2.98 लाख हो चुकी है। वहीं, इससे 8498 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। बेशक 1.47 लोग रिकवर हो चुके हैं, लेकिन अगर हमें कोरोन से पूरी तरह से उबरना है, तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। मास्क लगाना होगा। देखें सोशल डिस्टेंसिग से जुड़ीं कुछ तस्वीरें..

Asianet News Hindi | Published : Jun 12, 2020 5:04 AM IST
18
इन तस्वीरों को देखकर आपके दिमाग में क्या विचार आता है, बाकी आप समझदार हैं
28

जिनके लिए ये गोले बनाए गए..वे कहीं एक साथ खड़े होंगे और ये डॉगी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।

38

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। एक मजदूर ने अपने गधों को दूर-दूर खड़ा किया है।

48

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। सबसे दूर एक जगह छांव में खड़ा बैल।

58

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। अगर यही हाल है, तो कोरोना क्यों नहीं फैलेगा?

68

यह तस्वीर पिछले दिनों दिल्ली मेयर द्वारा बुलाई गई मीटिंग के दौरान की है। एक-दूसरे से बतियाते अफसर। ऐसे में मास्क लगाने का क्या फायदा?

78

यह तस्वीर पश्चिम बंगाल के बरुईपुर की है। इन बच्चों से कुछ सीखा जा सकता है।

88

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। लोग सब्जियां खरीद रहे या कोरोना लेने आए हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos