दिल्ली. एक तरफ जहां रिपब्लिक डे के अवसर पे राजपथ पर परेड जारी है। जहां पहली बार राम मंदिर से लेकर लद्दाख तक की झांकी निकल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस पर किसानों की परेड में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। दिल्ली की सिंधू बॉर्डर पर किसान टैक्ट्रर पर तोप की प्रतिकृति लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच परेड में एक ट्रैक्टर पर परिंदे (बाज) को बैठाया गया है। जो इस परेड में चर्चा का विषय बना हुआ है। आइए जानते हैं इस खास परिंदे के बारें...