बिना चुनाव जीते एक दिन की सीएम बनेगी किराना दुकानदार की बेटी, फिल्म नायक जैसा किया है कमाल

देहरादून (उत्तराखंड). बॉलीवुड की हिट फिल्म नायक सभी ने देखी है, जिसमें अनिल कपूर अचानक एक दिन के लिए सीएम बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही होने जा रहा है, कॉलेज में पढ़ने वाली एक सामान्य सी लड़की के साथ। वह 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक दिन की सीएम बनेगी। आइए जानते हैं कौन है यह लड़की..

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2021 10:41 AM IST / Updated: Jan 23 2021, 04:57 PM IST

16
बिना चुनाव जीते एक दिन की सीएम बनेगी किराना दुकानदार की बेटी, फिल्म नायक जैसा किया है कमाल

लड़की का नाम सृष्टि गोस्वामी है। ये मूल रूप से हरिद्वार की रहने वाली है। इन्हें सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून में बाल सभा सत्र के दौरान एक दिन के लिए उत्तराखंड का सीएम बनाएंगे। बता दें राज्य में हर तीन साल में एक बार बाल विधानसभा का आयोजन किया जाता है, जिसमें बाल मुख्यमंत्री का चयन होता है।

26

सृष्टि गोस्वामी सीएम बनते ही इस दिन बाल विभाग का प्रजेंटेशन देंगी। रविवार को बाल विधानसभा दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक आयोजित होगी। योजनाओं की समीक्षा से पहले सृष्टि सीएम कार्यालय के कामकाज को देखेंगी। इस दौरान उत्तराखंड सरकार कई विभागों के अधिकारी अपनी योजनाओं पर पांच मिनट की प्रस्तुति देंगे। प्रजेंटेशन देखने के बाद उन्हें अपना सुझाव देंगी। उनका फोकस बालिका सुरक्षा और उनके उत्थान से जुड़े मुद्दों पर होगा। वह 2018 में बाल विधानसभा में बाल विधायक भी चुनी जा चुकी हैं।

36

सृष्टि रुड़की के बीएसएम पीजी कॉलेज की बीएससी एग्रीकल्चर की छात्रा है। पिता प्रवीण पुरी दौलतपुर गांव में किराने की छोटी सी दुकान चलाते हैं। मां सुधा गोस्वामी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। छोटा भाई श्रेष्ठ पुरी कक्षा 11 का छात्र है।  

46

दौलतपुर गांव की बेटी को जानने वालों का कहना है कि सृष्टि बचपन से ही पढ़ने-लिखने वा अन्य कामों में होशियार है। 2019 में सृष्टि गर्ल्स इंटरनेशनल लीडरशिप के लिए थाईलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। अभी वह पिछले दो साल से गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए आरंभ नाम की एक योजना चला रही है।

56

सृष्टि के लिए एक दिन का सीएम बनने पर दौलतपुर गांव में जश्न का माहौल है। परिवार से लेकर ग्रामीण खुशियां मना रहे हैं।

66

पिता प्रवीण पुरी ने बताया- उनकी बेटी हर जगह लड़कियों के उत्थान के लिए काम करना चाहती है। वह जब गरीब बच्चियों या फिर ऐसी बेटियों को देखती है जो पढ़ नहीं पाती तो दुखी हो जाती है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos