देहरादून. उत्तराखंड में अगले साल यानि 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी पार्टियों ने सत्ता पर काबिज होने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच दिल्ली के के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को उत्तराखंड में राजनीति दंगल का शंखनाद करने के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने देहरादून में कई बड़े ऐलान किए। इसके अलावा केजरीवाल ने पूर्व कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड का सीएम कैंडिडेट की घोषणा की। आइए जानते हैं कौन हैं कर्नल कोठियाल..
दरअसल, 26 फरवरी 1969 को जन्मे कर्नल अजय कोठियाल मूल रुप से टिहरी गढ़वाल जिले के रहने वाले हैं। जिन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई देहरादून के सेंट जोसेफ स्कूल में पूरी की हुई है। कर्नल के पिता भारतीय सेना में ऑफिसर रहे हैं। इसलिए उनका सपना और शौक था कि वह भी सेना में जाकर देश की रक्षा करें।
26
सेंट जोजेफ देहरादून, डीएवी पीजी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई के बाद कर्नल कोठियाल ने साल 1992 में भारतीय सेना ज्वॉइन कर ली। जहां वह चौथी गढ़वाल रेजिमेंट में बतौर सैन्य अफसर के तौर पर आर्मी में शामिल हुए। इसके बाद उनका जिंदगी का असली मकसद शुरू हुआ। उन्होंने देश की रक्षा की खातिर शादी तक नही की है।
36
अजय कोठियाल ने ''ऑपरेशन कोंगवतन'' के दौरान मुठभेड़ में 7 आतंकियों के मार गिराया था। हालांकि इस दौरान उनको भी दो गोलियां लगी हुई थीं। इसके अलावा उनकी अगुवाई में चले ऑपरेशन पराक्रम में 21 आतंकवादियों को ढेर किया था।
46
आतंकवादियों को ढेर करने वाले कर्नल कोठियाल की वीरता और साहस को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हेंकीर्ति चक्र, शौर्य चक्र और विशिष्ट सेवा मेडल सम्मान दिया है। वह साल 1999 में पाकिस्तान के साथ करगिल में हुई लड़ाई के दौरान सेना की तरफ से बतौर कैप्टन भी रह चुके हैं।
56
इतना ही नहीं कर्नल कोठियाल साल 2013 में आई विनाशकारी हिमालयन सुनामी बाद केदारनाथ में जो पुनर्निर्माण हुआ उसका श्रेय भी उनको ही जाता है। उन्होंने अपनी टीम के साथ दिन रात मेहनत कर केदारनाथ में एक बार फिर भव्य निर्माण कराया।
66
बता दें कि कर्नल अजय कोठियाल इसी साल अप्रेल महीने में आम आदमी पार्टी शामिल हुए थे। पिछले दिनों जब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड दौरे पर गए थे तब उन्होने कहा कि था कि आप पार्टी राज्य में रिटायर्ड कर्नल कोठियाल के चेहरे पर उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.